पानी की समस्या को लेकर जल निगम उत्तराखंड के सचिव (प्रशासन) से मिले क्लेमनटाउन के निवासी

देहरादून। शुक्रवार को पीने के पानी की समस्या को लेकर क्लेमनटाउन क्षेत्र के निवासीगण पार्षद राजेश परमार के साथ जल निगम उत्तराखंड के सचिव (प्रशासन) सतेंदर कुमार गुप्ता से मिले व उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया।
इस दौरान पार्षद राजेश परमार में कहा कि क्षेत्र की जनता को इस भीषण गर्मी में घरों में एक टाइम का पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है, जिस से लोगों को बहुत दिक़्क़तें हो रही है। अपने घरों के दिनचर्या के काम के लिय लोगों को स्वयं से टेंकरो से टंकी में पानी भरना पड़ रहा है।
श्री परमार ने कहा कि क्षेत्र की जनता की सहमति से पंचायत भवन भरूवाला ग्रांट में ट्यूबवेल tube well लगाने की जगह भी प्रदान करी जा रही है। क्षेत्र वासियों ने श्री गुप्ता को गुलाब भेंटकर समस्या के निवारण की गुहार लगाई। जिस पर श्री गुप्ता ने यह समस्या जी॰एम॰(जल निगम, उत्तराखंड) नीलिमा गर्ग के संज्ञान में लाने व जल्द इस के निस्तारण का विश्वास दिलाया। उन्होंने ई ई राजेंद्र पाल (पित्थुवाला) को भी दूरभाष पर जनता की समस्या का निवारण जल्द करने को निर्देशित किया।
इस दौरान पार्षद राजेश परमार संग पूर्व ईई ओ पी बहुगुणा, प्रेम भंडारी, बजरंग अग्रवाल, आनंद रावत, तारा चंद, आलम भण्डारी, राजेंद्र बिष्ट, रवि कुमार, राजेश कुमार, राम रावत, ध्यानी जी, राजेंद्र शर्मा एवं अभिषेक परमार आदि लोग उपस्थित रहे।