माँ भारती के अमर सपूत शहीद केसरी चंद के बलिदान दिवस पर उन्हें सादर नमन : वंशिका सोनकर
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- उत्तराखंड के वीर सपूत शहीद केसरी चन्द जी ने भी आजाद हिन्द फौज में शामिल होकर भारत की आजादी के संघर्ष में अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया। उनका बलिदान उत्तराखण्डवासियों को सदैव याद रहेगा तथा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अदम्य साहस और शौर्य का अप्रतिम प्रदर्शन करने वाले माँ भारती के अमर सपूत शहीद केसरी चंद के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- आज़ाद हिंद फौज के महानायक, उत्तराखंड के वीर. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अदम्य साहस और शौर्य का अप्रतिम प्रदर्शन करने वाले माँ भारती के अमर सपूत शहीद केसरी चंद जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। शहीद केसरी चन्द जी के बलिदान व उनके साहस और समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा। उनकी वीरता, बलिदान और शौर्य की गाथाएं युवा पीढ़ी को सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती रहेंगी।
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- नेताजी सुभाष चंद बोस ने जब आजाद हिन्द फौज का गठन किया तो उत्तराखण्ड के बहुत से वीर सपूत भी इसमें शामिल हुए तथा नेताजी के आह्वान पर हमारे राज्य के बहादुर सैनिक भी अपना सर्वाेच्च बलिदान देने के लिए आगे आए। हमें अपनी सैनिक विरासत पर गर्व है। उत्तराखंड के वीर सपूत शहीद केसरी चन्द जी ने भी आजाद हिन्द फौज में शामिल होकर भारत की आजादी के संघर्ष में अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया। उनका बलिदान उत्तराखण्डवासियों को सदैव याद रहेगा तथा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।