Breaking NewsUttarakhand
सालों बाद नवम्बर में बर्फ से लदी केदारघाटी की पहाड़ियां
देहरादून। उत्तराखंड के केदारनाथ में रात से शुरू हुआ हिमपात का सिलसिला रविवार तक जारी रहा। इस दौरान करीब डेढ़ फीट बर्फबारी हो चुकी है। आपदा के बाद यह पहला मौका है जब केदार घाटी में नवंबर में ही डेढ़ फीट बर्फ गिरी है। सामान्यत: इतनी बर्फबारी दिसंबर में होती है।
मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की उड़ान भी नहीं हो पाईं। हालांकि पैदल यात्रा जारी है। इसके अलावा दीपावली के दिन प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर की जा रही तैयारियां भी प्रभावित हुई हैं। श्रमिक पैदल मार्ग से लगातार बर्फ साफ कर रहे हैं। बर्फबारी के कारण केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी बंद रहे।
वहीं बदरीनाथ में बर्फबारी होने से रास्ते में फंसे बुजुर्ग श्रद्धालुओं को पुलिस कर्मियों ने अपनी पीठ पर बैठाकर बदरीनाथ धाम पहुंचाया। बदरीनाथ धाम में सुबह से ही बर्फबारी शुरू हो गई थी। यह सिलसिला दिन भर जारी रहा। बर्फ बारी होने से कंचनजंगा ग्लेशियर से नीचे बहुत से वाहन फंसे हुए थे, जिनमें कई महिलाएं पुरुष बच्चे और बुजुर्ग श्रद्धालु थे।
कोतवाली बदरीनाथ से प्रभारी निरीक्षक अनिल जोशी और उप नि शशिभूषण जोशी के नेतृत्व में पुलिस, होमगार्ड और एसडीआरएफ जवानों ने बुजुर्ग श्रद्धालुओं को अपनी पीठपर बैठाकर एवं अन्य श्रद्धालुओं के हाथ पकड़कर सहारा देते हुए तीन किमी पैदल चलकर बदरीनाथ धाम पंहुचाया।