Breaking NewsEntertainment

मॉडल का गंभीर आरोप, ‘हाउसफुल’ में रोल दिलाने के बदले साजिद ने रखी थी ये मांग

मुंबई। साल 2018 में बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट जोरों शोरों से चला और कई एक्ट्रेस खुलकर सामने आईं और कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स का नाम सामने आया। उस दौरान निर्माता निर्देशक साजिद खान पर एक महिला पत्रकार समेत कई मॉडल और एक्ट्रेस ने मीटू के तहत यौन शोषण का आरोप लगाया था। उस वक्त वो हाउसफुल 4 का निर्देशन कर रहे थे और नतीजा ये हुआ कि उन्हें हाउसफुल 4 का निर्देशन छोड़ना पड़ा। तब से साजिद कम ही नजर आते हैं। अब पाउला नाम की एक मॉडल ने भी साजिद पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

पाउला ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपनी बात शेयर की है। पाउला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में बताया है कि उस वक्त जब साल 2018 में मीटू मूवेंट चला था उस वक्त उनमें इतनी हिम्मत नहीं थी। पाउला लिखती हैं- ”जब मीटू मूवमेंट शुरू हुआ तो बहुत सारे लोगों ने साजिद खान का नाम लिया, लेकिन मुझमें हिम्मत नहीं थी क्योंकि हर किसी की तरह जिनके पास गॉडफादर नहीं होता है और परिवार के लिए कमाना होता है उन्हें चुप रहना पड़ता है। अब मेरे पैरेंट्स मेरे साथ नहीं है, मैं सिर्फ अपने लिए कमा रही हूं और अब मैं हिम्मत कर सकती हूं कि मैं बोल सकूं कि साजिद खान ने मुझे 17 साल की उम्र में हरैस किया था।”

 

Advertisements
Ad 13

पाउला ने आगे लिखा- ”वो मुझसे गंदी बातें करता था और मुझे छूने की भी कोशिश की। उसने मुझे अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल में एक रोल दिलाने के बदले अपने सामने मुझसे कपड़े उतारने को भी कहा। भगवान ही जानता है उसने कितनी लड़कियों के साथ ये सब किया है। मैं अब किसी दया भावना के लिए सामने नहीं आई हूं, ऐसे मैं इसलिए कर रही हूं क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि इसने मुझे बुरी तरह से अफेक्ट किया है, मैं उस वक्त छोटी थी और बोल नहीं सकी। लेकिन यह सही वक्त है। ये बुरे लोग सलाखों के पीछे होने चाहिए, सिर्फ कास्टिंग काउच ही नहीं सपने चुराने और तोड़ने के लिए भी। मैं रुकी नहीं, मैंने गलत किया कि मैं उस वक्त बोल नहीं सकी।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button