समाजवादी पार्टी ने किया बड़थ्वाल का स्मरण
देहरादून। मंगलवार २३ जनवरी को देहरादून स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता स्वर्गीय विनोद बड़थ्वाल का स्मरण का उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस व विनोद बड़थ्वाल की जयंती के अवसर पर गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष (सां०प्र०) महितोष मैठाणी ने कहा कि नेताजी के क्रांतिकारी विचार, अन्याय न सहने की शिक्षा और विनोद बड़थ्वाल का बराबरी के अवसर का समाजवादी दर्शन ही आज देश और राज्य में सच्चा समाजवाद स्थापित कर सकता है।
मैठाणी ने आबकारी विभाग में मृतक आश्रित पीड़ित महिला को विभाग द्धारा समयोजित कर समाजवादी पार्टी के संघर्ष का समाधान करने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जहां समाजवादी पार्टी जनहित कार्यों के लिए सरकार की वाहवाही करने में कोई कंजूसी नहीं करेगी वहीं किसी भी जनविरोधी नीति का विरोध करने से पार्टी पीछे ना हटेगी।
डॉक्टर सचान ने कहा बिगड़ती सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक व्यवस्थाओं में समाजवादी चिन्तन ही समाज की दिशा व दशा सुधार सकता है। प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा ने बतलाया कि विनोद बड़थ्वाल जैसे नेता युगों में होते हैं। अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे। मैठाणी संग समाजवादियों ने शपथ ली कि उत्तराखंड जनमानस की भावनाओं के हित व सम्मान की रक्षा हेतु अगर उन्हें अपने प्राणों को आहूत करना पड़ा तो वह पीछे ना हटेंगे।
गोष्ठी में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश मोहन नैथानी, जिला अध्यक्ष गुलफाम अली, महानगर अध्यक्ष आलोक राय, प्रदेश महासचिव दिगंबर राणा, महानगर अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ गौरव पांडे, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सुधीर कपूर, महानगर सचिव पंकज जायसवाल, प्रदेश सचिव सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अरुण कुमार डबराल, जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी, राजेश रावत, महानगर कोषाध्यक्ष मनोज रावत व असंख्य समाजवादी उपस्थित रहे।