Breaking NewsUttarakhand
संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
बागेश्वर। उत्तराखंड में बागेश्वर की पुलिस लाइन में वाहन चालक पद पर कार्यरत सिपाही की पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। मंगलवार की सुबह कोतवाली पुलिस को हाइडिल के समीप सरयू नदी के तट पर सिपाही की पत्नी का शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार को हाइडिल के पास रहने वाले बालकृष्ण ने कोतवाली पुलिस को सरयू किनारे एक महिला के अचेतावस्था में पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। शव बजरी के कट्टों की आड़ में बैठी मुद्रा में था। पुलिस ने महिला की शिनाख्त करने की कोशिश की तो पता चला कि महिला पास ही में रहने वाले सिपाही अनिल घिल्डियाल की 24 वर्षीय पत्नी नीमा है।
पुलिस ने नीमा के पति अनिल से पूछताछ कर नीमा की मौत के कारण जानने का प्रयास किया तो उसने इस बारे में कुछ भी पता होने से इंकार कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ महेश जोशी और कोतवाल टीआर वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अनिल को पूछताछ के लिए हिरासत लिया गया है।
अनिल व नीमा मूल रूप से सल्ट (अल्मोड़ा) के बताए जा रहे हैं। दोनों के परिजनों को बागेश्वर बुलाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही नीमा की मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।