Breaking NewsEntertainment

संजय दत्त ने गंभीर बीमारी को दी मात, फेफड़ों के कैंसर से जीती जंग

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने कैंसर को मात दे दी है। फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त ने आखिरकार इस बीमारी से जंग जीत ली है। इस बात का कहीं भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, मगर जब एक टीवी चैनल ने संजय दत्त को बधाई मैसेज भेजा तो एक्टर ने ‘थैंक यू’ कहकर खबर को कन्फर्म जरूर कर दिया है।

संजय दत्त के दोस्त अजय अरोड़ा से जब टीवी चैनल ने बात की तो उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा- “वह बिल्कुल ठीक हो गया है, मैं पहले दिन से जानता था कि सब ठीक होगा… उन्होंने उसने बहुत मेहनत की है, अब जब सब रिपोर्ट सही है तो हम बहुत खुशी के साथ यह कह रहे हैं कि संजय दत्त बिल्कुल ठीक है और उन्होंने वापस काम शुरू कर दिया है।”

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए इस बीमारी के बारे में बात की थी और ये भी कहा कि वो इसे हराकर ही दम लेंगे। इस वीडियो को मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने पोस्ट किया है। संजय दत्त वीडियो में कह रहे हैं, “हाय, मैं संजय दत्त हूं। सैलून में वापस आकर अच्छा लगा। मैंने हेयरकट कराया है। मैं कहना चाहूंगा कि मेरी जिंदगी में एक नए घाव ने एंट्री ली है, लेकिन मैं इसे हरा दूंगा। मैं इस कैंसर की बीमारी से निजात पा लूंगा।”

संजय ने ये भी बताया कि वो ‘केजीएफ 2’ फिल्म के लिए अपनी दाढ़ी बढ़ा रहे हैं। वो इस मूवी में विलेन ‘अधीरा’ का रोल निभाएंगे। इसके अलावा संजय ‘भुज’, ‘टोरबाज’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘शमशेरा’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।

Advertisements
Ad 13

बता दें कि संजय दत्त कुछ महीनों पहले सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे। 11 अगस्त को उन्होंने कहा था कि अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं।

फिल्म की बात करें साल 2018 में रिलीज हुई सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ’ वर्ष की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक थी और उनके किरदार रॉकी ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था। फिल्म की अगली कड़ी की शूटिंग पर हालिया महामारी के कारण ब्रेक लग गया था, लेकिन अब लॉकडाउन में दी गयी ढील के साथ, लोगों ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है।

केजीएफ 2 वर्ष 2020 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है जिसमें यश एक बार फिर रॉकी भाई की भूमिका को दोहराते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, संजय दत्त इस फिल्म में अधीरा का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button