Breaking NewsUttarakhand
संत ने कहा- मेरी मौत के लिए पीएम होंगे जिम्मेदार, पढ़ें पूरी खबर
देहरादून। गंगा की अविरलता के लिए छह महीने से अनशन कर रहे मातृसदन के ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को जल त्यागने के बाद यदि उनकी जान जाती है तो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि ये मेरा अंतिम वीडियो होगा। मालूूम हो कि मातृसदन के ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद पिछले साल 24 अक्टूबर से अनशन कर रहे हैं। इस दौरान प्रशासन ने उन्हें कई बार जबरन उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद भी उन्होंने अनशन नहीं तोड़ा।
वह अभी तक अनशन करने के साथ जल ले रहे थे। अब उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह 27 अप्रैल से जल भी त्याग देंगे। उन्होंने कहा कि अनशन के 6 महीने के अंतराल के दौरान शासन प्रशासन स्तर पर वार्ता का कोई प्रयास नहीं किया गया। गंगा की रक्षा करना जितना उत्तर भारतीय का कर्तव्य है, उतना ही दक्षिण भारतीय का भी।
एक दक्षिण भारतीय होने के नाते वे गंगा की रक्षा अंतिम सांस तक करेंगे। मंगलवार को उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि यदि जल त्यागने के बाद यदि उनकी मौत होती है तो इसके जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत और हरिद्वार के पूर्व एसडीएम मनीष कुमार सिंह होंगे।