सरकार के फैंसले से भड़के डीलर
देहरादून। उत्तराखण्ड में राज्य खाद्य योजना के राशन को रोककर उसकी सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में भेजने के सरकार के फैसले से डीलरों के भीतर गुस्सा व्याप्त है। आदर्श राशनिंग डीलर्स वेलफेयर सोसाइटी ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो एसोसिएशन एक अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला जाएगा।
एसोसिएशन के महामंत्री बीडी शर्मा ने कहा कि सरकार राशन विक्रेताओं को बेरोजगार करना चाहती है। जबकि, एसोसिएशन लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को सरकार के समक्ष रखती आ रही है, जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
उल्टा कैश सब्सिडी की व्यवस्था लागू कर सरकार राज्य हजारों राशन विक्रेताओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। बताया कि अब तक पूरे देश में कहीं भी राशन की कैश सब्सिडी भेजने की व्यवस्था लागू नहीं है। एसोसिएशन के जिला मंत्री हेमंत अग्रवाल ने कहा कि गढ़वाल मंडल में 967 राशन डीलर हड़ताल में शामिल होंगे।
उत्तराखंड सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद ने हड़ताल में शामिल होने से इन्कार कर दिया है। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता का कहना है कि परिषद योजना में पारदर्शिता चाहता है। साथ ही परिषद ने राशन डीलरों के हित में विभाग व सरकार को अपना मांग पत्र सौंपा हुआ है, जिस पर परिषद को जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है।