सावधान! देहरादून में तेजी से फैल रहा है स्वाइन फ्लू
देहरादून। सावधान हो जाइए ये खबर पढ़कर आपकी चिंता बढ़ना स्वभाविक है किन्तु ये सच है कि उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा इसकी जद में हैं। सोमवार को देहरादून जिले में छह और लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें एक बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। दून में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या अब तक 13 पहुंच चुकी है।
ऋषिकेश स्वर्ग आश्रम के समीप रहने वाले एक पांच वर्षीय बच्चे की 29 जुलाई को तबीयत खराब हुई। आठ अगस्त को उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नौ अगस्त को बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी जांच रिपोर्ट दिल्ली स्थित एनसीडीसी लैब से 11 अगस्त को मिली।
रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। मृतक के अलावा पांच अन्य मरीजों में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ की रहने वाली चार साल की बच्ची एक नर्सिंग होम में भर्ती है। वहीं दून अस्पताल में भर्ती सहारनपुर के एक व्यक्ति (47 वर्ष) में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा रायपुर के पुलिस कॉलोनी निवासी एक महिला, जाखन निवासी एक बुजुर्ग महिला, एकता कालोनी निवासी एक युवती स्वाइन फ्लू से पीड़ित है।
जिले में स्वाइन फ्लू के नोडल अधिकारी डॉ. पुनीत चंद्रा ने बताया कि जनवरी से अब तक कुल 179 मरीजों की जांच की जांच की गई है। इनमें 73 मामलों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस समय 13 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
वाकई ये हैरान करने वाले आंकड़े हैं। सवाल ये उठता है कि तेजी से पैर पसारती इस भयंकर बीमारी की रोकथाम के लिये राज्य सरकार व सरकार का स्वास्थ्य विभाग क्या कर रहा है। स्वाइन फ्लू जैसी भयंकर बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे हैं, क्या उत्तराखंड सरकार को भी यूपी के गोरखपुर जैसी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार है ?