आराम से झूला झूल रहे थे लोग, और फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा…

बड़े-बड़े झूले देखकर कई लोगों के पसीने छूट जाते हैं। तो वहीं कुछ लोग इन झूलों पर बैठकर मस्ती करने के लिए बेताब रहते हैं। लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि आप बड़े से झूले पर बैठें और अचानक जमीन से सटा झूला अपनी पकड़ खोने लगे तो आपकी हालत क्या होगी। ये लाइन पढ़कर ही हो सकता है कि आप खौफ में आ जाएं। लेकिन ये खौफनाक नजारा सात समंदर पार हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/Phil_Lewis_/status/1413649750134599681?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1413649750134599681%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fviral%2Fnews-swing-suddenly-broken-in-the-carnival-video-viral-801526
इस वीडियो को ट्विटर पर फिलिप नाम के शख्स ने शेयर किया है। दरअसल, जिस तरह से भारत में मेलों का आयोजन होता है। ठीक उसी तरह से विदेशों में फेस्टिवल्स होते हैं। इन फेस्टिवल्स में बड़े-बड़े झूले लगते हैं और लोग जमकर मस्ती करते हैं। अमेरिका के मिशिगन में नेशनल चैरी फैस्टीवल चल रहा था। अचानक इस फेस्टिवल में एक झूला जमीन से उखड़ गया। इस झूले पर कई लोग सवार थे।