वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, उत्तराखंड की बेटी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने शिक्षक दिवस के अवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों विशेष रूप से सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने अपने संदेश में कहा कि हमारी संस्कृति में ईश्वर से पहले गुरू को दर्जा दिया गया है। इसलिए हमें अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान की महान भारतीय परम्परा को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं और वही देश व समाज आगे बढ़ता है जहां गुरुजनों का सम्मान किया जाता है।
इससे पूर्व जनसेवी भावना पांडे ने महान शिक्षाविद्, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि देश में प्रत्येक वर्ष भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस (पांच सितंबर) के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वह एक महान शिक्षक थे। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, उनके द्वारा किये गए महान कार्यों से प्रत्येक देशवासी हमेशा प्रेरणा लेता रहेगा।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि आज के दौर में शिक्षक ना सिर्फ गुरु हैं बल्कि एक मार्गदर्शक होने के साथ ही छात्रों के मित्र की भूमिका भी निभाते हैं। उन्होंने कहा कि इन दिन को मनाने का उद्देश्य छात्रों के भीतर अपने गुरुओं के प्रति सम्मान के भाव को जागृत करना है।