शैफाली वर्मा ने WPL में किया बड़ा कारनामा, अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया ऐसा
शेफाली वर्मा ने महिला प्रीमियर लीग में 50 छक्के पूरे करके इतिहास रच दिया है। शैफाली यह मुकाम हासिल करने वाली WPL की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

WPL 2026 के 11वें मैच में दिल्ली को कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स के बेंगलुरु के खिलाफ मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया, इस मैच में वह 41 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुई। अपनी इस पारी के दौरान वह पांच चौके और चार छक्के लगाए। अपनी इस 62 रनों की पारी के दौरान शैफाली वर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने WPL में अपने छक्कों का स्पेशल अर्धशतक पूरा किया।
शैफाली वर्मा ने बनाया खास रिकॉर्ड
शैफाली वर्मा के लिए यह उनके WPL करियर का सातवां अर्धशतक है। इसके साथ ही उन्होंने WPL में छक्कों के मामले में एक नया इतिहास रच दिया है। वह इस टूर्नामेंट में 50 छक्का लगाने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने 31 मुकाबलों में यह उपलब्धि हासिल की। शेफाली के बाद WPL में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली खिलाड़ियो की लिस्ट में एश्ले गार्डनर और ऋचा घोष का नाम है। ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर गार्नडर ने 29 मैचों में 32 छक्के जड़े हैं। वह गुजराद जायंट्स का हिस्सा हैं। आरसीबी के लिए खेलने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने भी 29 मुकाबलों में 32 छक्के ठोके हैं। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ने 22 मुकाबलों में 30 सिक्स लगाए हैं। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 मैचों में 30 छक्के लगाए हैं।
महिला प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली खिलाड़ी
- शैफाली वर्मा – 53 छक्के
- ऋचा घोष – 32 छक्के
- एश्ले गार्डनर – 32 छक्के
- सोफी डिवाइन – 30 छक्के
- हरमनप्रीत कौर – 30 छक्के
शैफाली वर्मा के अलावा बाकी के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
RCB के खिलाफ मैच की बात करें तो वहां दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज दो ओवर के भीतर चार अहम विकेट गंवा दिए। पहले ओवर में लिजेल ली 4 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि लौरा वोल्वार्ट खाता भी नहीं खोल सकीं। दूसरे ओवर में सयाली सतघरे ने कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स (4) और मारिजाने कैप (0) को पवेलियन भेजकर दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया।
इन झटकों के बीच शैफाली वर्मा ने एक छोर संभाले रखा और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया था। शैफाली ने 41 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इसी पारी के दौरान उन्होंने चौथे ओवर में सयाली सतघरे की गेंद पर पहला छक्का जड़ते ही WPL में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए और इतिहास रच दिया। दिल्ली की टीम 20 ओवर में 166 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।




