श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
देहरादून। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर देशभर समेत देहरादून में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला। वहीं इस अवसर पर जनपद देहरादून के उमेदपुर क्षेत्र में देवांचल सामाजिक संस्था के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र में देवांचल सामाजिक संस्था के द्वारा एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। जन्माष्टमी के अवसर पर निकाली गई यह भव्य शोभायात्रा क्षेत्र के देवपुर स्थित श्रीसेम नागराज मंदिर से प्रारम्भ होकर उमेदपुर के विभिन्न मांगों से होते हुए साईं मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। क्षेत्र में लगातार पांचवी बार आयोजित की गई इस शोभायात्रा के दौरान विभिन्न प्रकार की झांकियां भी देखने को मिली।
इस दौरान भगवान श्री कृष्ण, राधा रानी, भगवान शिव, पार्वती, हनुमान, काली एवं गणपति समेत गोपियों की वेशभूषा में स्थानीय कलाकार नृत्य करते हुए नजर आए। ढोल-नगाड़े एवं गाजे-बाजे के साथ देवीपुर एवं उमेदपुर क्षेत्र में निकाली गई यह भव्य शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र बनी रही। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग शिरकत करते दिखाई दिए।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में सुंदर सिंह राणा, संजय चमोली, पन्नालाल नौटियाल, अमित अमोली, सुनील चमोली, जसपाल राणा, सर्वेश भट्ट, कन्हैयालाल, हीरामणि चमोली, पितांबर पैन्यूली, प्रकाश भट्ट, रजनीश पैन्यूली, प्रमोद पोखरियाल, अनिल चमोली, वाणी विलास गैरोला, महावीर पैन्यूली, संजीत, राकेश, ऋषिपाल एवं ललित नौटियाल समेत स्थानीय भक्तगणों का सहयोग शामिल रहा।