सिक्ख विरोधी दंगों में सज्जन कुमार दोषी करार, दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सज़ा
नई दिल्ली। 1984 के सिख दंगों के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दोषी करार दिया। उन पर आपराधिक साजिश और दंगा भड़काने का आरोप है। इस मामले में उन्हें निचली अदालत से राहत मिली थी।
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को एक अहम फैसले के दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्र कैद की सज़ा सुनाई है।
दिल्ली हाईकोर्ट के इस फैसले के साथ ही बीजेपी के हाथ एक मजबूत हथियार लग गया है। बीजेपी लगातार कमलनाथ की ताजपोशी को लेकर सवाल खड़े कर रही है।
बीजेपी ने सीधे-सीधे राहुल गांधी पर उंगली उठाते हुए सवाल खड़ा किया है कि क्या राहुल गांधी अब भी कमलनाथ को मध्यप्रदेश का सीएम बनाएंगे।
गौरतलब है कि 1984 के सिक्ख दंगों के दौरान कांग्रेस के नेता कमलनाथ का नाम भी सामने आया था। उस वक्त कमलनाथ संजय गांधी के करीबी माने जाते थे। हालांकि उनपर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। आज कमलनाथ की ताजपोशी होनी है। इससे पहले ही भाजपा इस मुद्दे को लेकर हमलावर हो चुकी है।