Breaking NewsUttarakhand

समाजसेवी विकास गर्ग ने की 5जी की टेस्टिंग बन्द कराने की मांग

देहरादून। ज्यूडिशियल ह्यूमन राइट्स के नेशनल प्रेसिडेंट वरिष्ठ समाजसेवी विकास गर्ग ने केंद्र सरकार सरकार से निवेदन किया है कि देश में जहां-जहां 5जी की टेस्टिंग चल रही है उन्हें तत्काल बंद कराया जाए ।

क्योंकि यह जो महामारी दूसरी बार कोरोना का नाम बनकर आई है यह कोरोना नहीं बल्कि 5 की पावर की टेस्टिंग भी हो सकती है।

श्री गर्ग ने कहा टावर से जो रेडिएशन हवा में मिलकर हवा को जहरीला बना रही है इसलिए लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और लोग मर रहे हैं। इसलिए 5G टावर की टेस्टिंग को बंद कर दीजिए सब सही हो जाएगा 5G रेडिएशन के कारण घर में लोगो को हर जगह हल्का करंट सा महसूस हो रहा है। प्यास ज्यादा लग रही है जब 4G रेडिसन ने छोटी चिड़िया और गुरशल जैसी चिड़ियाओं को खत्म कर दिया।

5 जी अब जीव और मानव जाति के लिए हानिकारक है मोदी जी से अपील करते हैं कि 5 जी के टावर की टेस्टिंग तुरंत बंद करा दी जाए कई देशों में भी 5G की टेस्टिंग बंद है।

समाजसेवी विकास गर्ग ने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि 5G की टेस्टिंग से मानव जाति पर कोई संकट नहीं है तो इसको कुछ समय बाद भी टेस्ट किया जा सकता है। फिलहाल जनता की तसल्ली के लिए और जो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है अगर गलत होगा तो टेस्टिंग दोबारा भी की जा सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button