जनसेवी अजय सोनकर ने ‘विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस’ पर दिया विशेष संदेश
रिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- ‘विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस’ प्रत्येक वर्ष 2 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य ऑटिज्म से पीड़ित व्यक्तियों और उनके परिवारों के लिए स्वीकृति और समर्थन को बढ़ावा देना है।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई ने ‘विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस’ पर लोगों को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आज 2 अप्रैल को दुनियाभर में ‘विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस’ मनाया जा रहा है, जो ऑटिज्म से पीड़ित लोगों के प्रति जागरूकता और समावेशन को बढ़ावा देता है। आइए, इस विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस पर ऑटिज़्म पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने का संकल्प लें।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- ‘विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस’ प्रत्येक वर्ष 2 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य ऑटिज्म से पीड़ित व्यक्तियों और उनके परिवारों के लिए स्वीकृति और समर्थन को बढ़ावा देना है। ऑटिज्म एक मानसिक बीमारी है ‘विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस’ पर लोगों को जागरूक करें कि हमें ऑटिज्म पीड़ितों को समझना और उनके अनुकूल व्यवहार करना होगा।