सच्चे समाज सेवक हैं अजय सोनकर
यूं तो हमारे समाज में कई समाज सेवक एवं राजनेता हैं मगर ‘अजय सोनकर’ की बात ही कुछ अलग है। वे एक कुशल राजनेता होने के साथ ही सच्चे समाज सेवक भी हैं। समाज के गरीब तबके के लोगों के लिए इनके द्वारा किये गये सहयोग एवं कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम ही है।
विनम्र स्वभाव एवं मधुर वाणी के धनी अजय सोनकर ने ट्टविनर टाइम्स’ से बातचीत करते हुए बताया कि समाज के असहाय और निर्धन लोगों का दुःख—दर्द देखकर उनका हृदय करूणा से भर उठता है तथा उनके भीतर से समाज के लिए कुछ करने की आवाज आती है। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि वे समाज सेवक होने के साथ—साथ एक सक्रिय राजनेता भी हैं।
सोनकर जिला कांग्रेस पार्टी के महामंत्री एवं वार्ड संख्या 14 इंदिरा कालोनी चुक्खुवाला से नगर निगम देहरादून के पार्षद भी हैं। बीते विधानसभा चुनाव में राजपुर रोड विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार को जीत दिलवाने में उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
नगर निगम पार्षद के रूप में क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते हुए उन्होंने क्षेत्र में कई जगह मार्गों का निर्माण करवाया। इसी क्रम में उन्होंने लाल दास के घर से पंकज बनारसी के घर तक सीसी मार्ग का निर्माण, रतन लॉण्ड्री से राजू मेहरा के घर तक तारकोल मार्ग, मनोज टैण्ट हाउस से लेकर लसियाल चौक तक तारकोल मार्ग तथा लसियाल चौक से सरकारी शौचालय तक सीसी मार्ग का निर्माण करवाया।
इसके अलावा क्षेत्र में कई जगह पक्की नालियों का निर्माण करवाया। अजय सोनकर ने बताया कि उनके क्षेत्र से होकर बिन्दाल नदी बहती है तथा बरसात के दिनों में इस नदी की लहरें उफान पर होती हैं। जिसके चलते क्षेत्र में कई जगह भू—कटान हो जाता है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को इससे निजात दिलाते हुए कई संवेदनशील जगहों को चिन्हित करते हुए वहां पुश्तों का निर्माण करवाया है। क्षेत्र में बिजली की समस्या का निदान करते हुए उन्होंने कई जगह विद्युत पोल लगवाये हैं। यही नहीं इंदिरा कालोनी की जनता को पानी की समस्या से राहत देते हुए उन्होंने पाइप लाईन बिछवाई है तथा साथ ही एक ट्यूबवेल का निर्माण भी करवाया है।
गौरतलब है कि हाल ही में श्री सोनकर को हृदयघात की बीमारी से जुझना पड़ा किन्तु अस्वस्थ होने के बावजूद भी समाजसेवा के प्रति उनके उत्साह और समाजसेवा की भावना में कोई कमी नहीं आयी। आज भी वे एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कांगे्रस पार्टी के सच्चे सिपाही की तरह तैनात रहते हैं व सच्चे मन, तन एवं धन से समाज की सेवा में लीन रहते हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी के बड़े नेताओं माननीय यशपाल आर्य एवं मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में वे कांग्रेस पार्टी के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं। उनका मानना है कि उत्तराखण्ड में आने वाले विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से विजयी होगी।
अजय सोनकर का कहना है कि यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वे आने वाले विधान सभा चुनाव में राजपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे और जीतकर कर पार्टी की मजबूती में भागीदारी निभायेंगे। उन्होंने सभी देश वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।