राजस्थान में “समाज रत्न अवॉर्ड” से सम्मानित हुए समाजसेवी अरुण कुमार यादव

देहरादून। अपने सपने संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अरुण कुमार यादव को अखिल भारतीय गरीबाधाम सेवा संस्थान जयपुर राजस्थान द्वारा “समाज रत्न अवॉर्ड ” से सम्मानित किया गया। जयपुर में एक भव्य आयोजन के अवसर पर यह सम्मान दिया गया।
इस सम्मान के लिए अरुण कुमार ने कहा ऐसा सम्मान मिलना हमारे लिए गौरव की बात है यह सम्मान उन सभी जरूरतमंद बच्चो को समर्पित रहेगा जो शिक्षा के राह को अपना कर अपने भविष्य को सवार रहे है। अखिल भारतीय गरीबाधाम सेवा संस्थान जयपुर के संथापक अध्यक्ष बी एम रोजड़े एवं समाजसेवी डॉ प्रतिभा जवड़ा आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे सम्मान से जमीनी समाजसेवियों का हौसला बढ़ता है।
इस उपलब्धि पर पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, किरन सिंह गोसाई, विमल डबराल एवं अपने सपने संस्था के अहम स्तम्भ विकास चौहान, संगीता सुब्बा, वानी सहगल, स्नेहा जोशी, खुशनुमा, दीक्षा रावत, पीयूष नौटियाल, रविन्द्र रावत, मीना यादव, अजित, खुशबू, पूजा, कमलेश एवं समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों और वालेंटियर द्वारा बधाईयां दी गया।