Uttarakhand
सरकार का कर्तव्य : इतिहास की धरोहर के संरक्षण का कार्य
नई टिहरी। मंगलवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ढालवाला, मुनिकीरेती में पर्वतीय जन मंच के तत्वाधान में आयोजित वीर भड माधोसिंह भण्डरी की नृत्य नाटिका मंचन के अवसर कहा कि उत्तराखण्ड की शान रहे माधो सिंह भण्डारी के नाम से उत्तराखण्ड सिंचाई भवन का नाम रखा गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संस्कृति के संरक्षण के लिये निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सबसे अधिक प्रकार की सामाजिक पेंशन देने वाले राज्य है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इतिहास की धरोहर के संरक्षण का कार्य सरकार का कर्तव्य है। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। इस अवसर उत्तराखण्ड कांग्रेस के अध्यध किशोर उपाध्याय, सहित भारी संख्या में जनता उपस्थित थी।