Breaking NewsNational

रोहतक के जाट कॉलेज में हुआ बड़ा शूटआउट, 2 महिला पहलवान समेत 5 लोगों की मौत

रोहतक। दिल्ली से कुछ किलोमीटर दूर हरियाणा का रोहतक  कल एक बड़े शूट आउट से हिल गया। हरियाणा के रोहतक के जाट कॉलेज में बड़ा शूटआउट हुआ है। जाट कॉलेज के अखाड़े में कल रात अंधाधुंध फायरिंग में पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। मारे गए लोगों में दो कोच और दो लेडी पहलवान शामिल हैं। जाट कॉलेज में ये सनसनीखेज वारदात कल रात सवा आठ बजे के करीब हुई। आरोप है कि कॉलेज के ही एक रेसलिंग कोच सुखविंदर ने अंधाधुंध फायरिंग करके सबको मौत के घाट उतारकर मौके से फरार हो गया।

मरने वालों में जाट कॉलेज के हेड कोच मनोज, उनकी पत्नी साक्षी, लेडी पहलवान पूजा, कोच सतीश और पहलवान प्रदीप मलिक हैं। गोली लगने से हेड कोच मनोज का तीन साल का बच्चा सरताज और पहलवान अमरजीत बुरी तरह से घायल हैं। दोनों का इलाज रोहतक पीजीआई और निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि हेड कोच मनोज ने आरोपी सुखविंदर को रेसलिंग की कोचिंग देने से मना किया था, जिसके बाद सुखविंदर ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

Advertisements
Ad 13

रोहतक के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी जुटाने के लिए हमने दलों का गठन किया है। रोहतक रेंज के आईजी संदीप खिरवार ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञ और पुलिस के जांचकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इस संबंध में एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक कुश्ती के एक कोच ने कथित तौर पर गोलीबारी शुरू की लेकिन सटीक विवरण का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अखाड़े में कुश्ती सिखाने वाले कुछ लोगों (कोच) के बीच दुश्मनी इस घटना का कारण हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button