Breaking NewsNational

भाजपा की घोर आपराधिक लापरवाही की सज़ा भुगत रहा देश : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने ऊँचाहार में एनटीपीसी प्लांट में हाल ही में हुये भयानक विस्फोट और उसमें व्यापक जान-माल की हानि को भाजपा सरकार की घोर आपराधिक लापरवाही का परिणाम बताया और कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और राज्य की योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा ग़लत कार्यप्रणाली के कारण इन्सानों की जानों की कीमत कुछ नहीं रह गयी है।

मायावती ने एक बयान में ऊँचाहार बिजली संयन्त्र के बॉयलर विस्फोट में मारे गये करीब 32 लोगों व घायल हुये सैकड़ों लोगों के परिवारों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त करते हुये कहा कि भाजपा की केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार जनहित व जनकल्याण के मामले में लगातर विफल साबित हो रही है तथा इनकी आपराधिक लापरवाही के कारण बड़ी-बड़ी जानलेवा दुर्घटनायें बराबर हो रही हैं जिससे जान-माल के साथ-साथ देश की सम्पत्ति व संसाधन की भी भारी क्षति हो रही है, लेकिन कुल मिलाकर भाजपा सरकारें पूरी तरह से बेपरवाह, गैर-जिम्मेदार व असंवेदनशील बनी हुई हैं।

Advertisements
Ad 13

मायावती ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता और मन्त्रीगण केवल सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने के साथ-साथ अपना नाम और फोटो अख़बारों में छपवाने के लिये अनेकों प्रकार के विवादित व ग़ैर-जिम्मेदाराना बयान देने रहने में ही व्यस्त नजर आते हैं और उन पर किसी का भी किसी प्रकार का कोई नियन्त्रण व अंकुश नहीं है।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं अपराध-नियन्त्रण और क़ानून-व्यवस्था के मामले में भी भाजपा सरकारों की कोताही व लापरवाही से आमजनता का जन-जीवन लगातार बद-से-बदतर होता जा रहा है ख़ासकर उत्तर प्रदेश सरकार गोरक्षा को ही जनहित व जनसेवा समझकर अपने कर्तव्यों से विमुख हो गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button