Breaking NewsEntertainment

अपनी इस हरकत पर ट्रोल हो रहीं अभिनेत्री ईशा

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। एक बार फिर से ईशा को इंस्ट्रा यूजर्स बुरा-भला कह रहे हैं। दरअसल ईशा एक वीडियो में मिडिल फिंगर दिखाते हुए नजर आ रही हैं। ‘पलटन’ एक्ट्रेस की यह हरकत लोगों को पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। ईशा ने वीडियो में येलो कलर की बिकनी ड्रेस पहनी हुई है।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के boomerang फीचर का इस्तेमाल कर वीडियो बनाया है। जिसमें वह बार-बार मिडिल फिंगर दिखा रही हैं। ईशा की पोस्ट को दो दिन में चार लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि कमेंट्स की संख्या हजारों में है। हालांकि पोस्ट में यूजर्स ने ज्यादातर निगेटिव कमेंट्स ही किए हैं।

एक यूजर ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लिखा- तुम्हें अपनी अभिनय स्किल पर ध्यान देने की जरुरत है। बेशक यह तुम्हारे बॉलीवुड करियर को भी सुरक्षित करने में मदद करेगा। अपनी एक्टिंग पर फोकस करो। वहीं एक यूजर ने लिखा- अपने मां-बाप के बारे में तो सोच लो। कई लोगों ने ईशा की इस हरकत को बेहद अपमानजनक बताया है।

View this post on Instagram

@rahuljhangiani @sanjanabatra @marcepedrozo @savleenmanchanda @hm @moschino

Advertisements
Ad 13

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on 

बता दें कि ईशा अपने बोल्ड अंदाज के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासा चर्चा में रहती हैं। बी-टाउन में ऐसी अफवाह है कि ईशा क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों ही स्टार्स ने खबरों पर चुप्पी साध रखी है।

करियर की बात करें तो ईशा की अपकमिंग फिल्में ‘टोटल धमाल’ और ‘हेराफेरी-3’ हैं। ईशा ने आखिरी बार जेपी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ में कैमियो किया था। ईशा गुप्ता ने साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म जन्नत-2 से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह ‘राज- 3’, ‘गोरी तेरे प्यार में’, ‘हमशक्ल’ और ‘बेबी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button