Breaking NewsNational

WHO ने बताया नोट और सिक्कों को छूने से कोरोना होगा या नहीं ?

नई दिल्ली। कोरोनावायरस को लेकर पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। जहां देश में भी इस महामारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं इस संक्रमण को कम करने के लिए लॉकडाउन कर दिया गया हैं। कोरोना के इलाज के लिए भारत, चीन,अमेरिका सहित पूरी दुनिया के शोधकर्ता लगे हुए है। इस महामारी के संक्रमण को रोकने का एक ही इलाज है वो है सोशल डिस्टेसिंग। जहां एक ओर लोग इसके प्रति सतर्क है। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि जिस तरह सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखना है उसी तरह हाइजीन का भी पूरा ध्यान रखें। अपने हाथों को साबुन और पानी से 20 सेकंड तक धोएं।

किसी जरूरी काम के कारण घर से बाहर गए है तो मास्क लगाकर निकले और आते ही मास्क डस्टिबन में फेंककर अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं। अगर आप घर में बनें हुए मास्क का इस्तेमाल कर रहें है तो ब्लीच या साबुन से अच्छी तरह से धोकर घूप में सुखा लें। इसके साथ ही कपड़ो को बदलने के साथ-साथ हो सके तो नहा भी लें। इसके साथ ही समान को सैनिटाइज जरूर करें। अब ऐसे में बात आती है कि जो नोट और सिक्के का हम इस्तेमाल कर रहे हैं क्या वास्तव में उससे भी कोरोना का संक्रमम हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन से इस बात को लेकर एक तस्वीर शेयर करते हुए जवाब दिया है।

images (5)

Advertisements
Ad 13

विश्व स्वास्थ्य संगठन से इस पोस्ट को शेयर करते हुए बताया कि अभी तक ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है जिसके आधार में कहा जाए कि कोविड-19 का संक्रमण नोट या सिक्कों से फैलता है। हालांकि एक संक्रमित व्यक्ति से छींकते या खांसते वक्त निकली बूंद से सतह पर गिरने के साथ-साथ  नोट और सिक्के भी संक्रमित हो सकते हैं।

अगर आपने किसी सतह या फिर सिक्के या नोट को छुआ है तो तुरंत अपने हाथों को धोएं। इसके साथ ही आखों, मुंह और नाक को छुने से बचें। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार वहीं अगर आपने नोट किसी से लिया है तो उसे कम से 5-6 घंटे धूप में या फिर पेपर में करके प्रेस कर लें। इससे गर्मी के कारण वायरस मर सकते हैं। संभव हो सके तो समान खरीदते समय नोट और सिक्कों की जगह ऑनलाइन पैमेंट करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button