तमंचे की नोक व्यापारी से लूट
देहरादून। गंगानगर में दुकान से स्कूटी में नकदी लेकर घर लौट रहे तेल व्यापारी के पुत्र से दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश उसकी स्कूटी भी ले गए। पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एएसपी ने इस मामले में कई टीम गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
गंगानगर गली नंबर पांच में तेल व्यापारी सत्यप्रकाश अग्रवाल सत्ता का आवास है। व्यापारी की पुष्कर मंदिर मार्ग पर पारस ट्रेडर्स, यात्रा बस अड्डे पर होटल पारस प्लाजा और मुनिकीरेती में पारस आयल मिल है। सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे व्यापारी का पुत्र पारस अग्रवाल पुष्कर मंदिर मार्ग स्थित दुकान से स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था। गली नंबर पांच के समीप पहले से बाइक सवार दो बदमाश खड़े थे। बताया जा रहा है कि एक ने हेलमेट पहना था और दूसरे ने चेहरे पर कपड़ा लपेट रखा था।
पारस अग्रवाल जैसे ही समीप पहुंचा तो एक बदमाश ने उसकी पीठ पर रॉड से हमला कर उससे स्कूटी छीनने की कोशिश की। जब पारस ने स्कूटी नहीं छोड़ी तो दूसरे बदमाश ने उस पर तमंचा तान दिया। उन्होंने पारस को धकेल कर स्कूटी छीन ली और नंदूफार्म की दिशा में फरार हो गए। व्यापारी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोशियारी को बताया कि स्कूटी की डिग्गी में दुकान के नौ लाख रुपये रखे थे जो बदमाश लूटकर ले गए। सूचना पाकर एएसपी मंजूनाथ टीसी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कोतवाली पुलिस को घटनास्थल के आसपास घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए।
एएसपी द्वारा बदमाशों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। लूट की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। गंगानगर क्षेत्र में इससे पूर्व भी चेन स्नेचिंग व अन्य वारदातें होती रहीं हैं।