Breaking NewsUttarakhand

ठगी कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

देहरादून। राजधानी दून में एक दंपति को सामान बेचने के नाम पर ठगी कर फरार हुए तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धरदबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से माल भी बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कैन्ट के गोविंदगढ़ निवासी जानकी यादव पत्नी रामदास ने गुरुवार को लिखित तहरीर दी कि बुुधवार को दिन में करीब 2 बजे तीन व्यक्ति लेडिज शूट ,कालीन, परद्दे आदि बेचने के लिए आये तथा उनके द्वारा बताया गया कि सभी सामान 12000 रूपये का है और वादिनी एवं उनके पति से 12000 रूपये ले लिये।

इसके बाद तीनों आरोपी चालाकी दिखाते हुए 12000 रूपये जेब में रखकर व अपना सभी सामान समेट कर तुरन्त कार से भाग गये। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ।

इसके बाद तत्परता दिखाते हुए थाना पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने यमुना कालोनी तिराहे पर मारूति कार DL 3CM 5381 को चैक किया, तो उसमे बैठे कार सवार भागने का प्रयास करने लगे किन्तु पुलिस ने उन्हें मौके पर ही धरदबोचा।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से ठगी के 12000 रूपये बरामद कर लिए। जिसकी पहचान वादिनी एवं उसके पति द्वारा की गयी। पुलिस ने आरोपियों की पहचान परवेज पुत्र नफीस निवासी मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर, मौ0 मिंया पुत्र सराफत हुसैन निवासी फिरदौसपुर कोतवाली मुजफ्फरनगर एवं दानिश पुत्र कलीम निवासी मंगलौर हरिद्वार के रूपों में की। पुलिस के द्वारा गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button