Breaking NewsUttarakhand

थराली में कांग्रेस एक बार फिर खाली, बीजेपी का कब्जा बरकरार

देहरादून। थराली में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर खाली हाथ रह गई, वहीं भाजपा ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा। यदि भाजपा की ही बात की जाये तो अलग-अलग राज्यों की जिन 11 सीटों के परिणाम गुरुवार को आए, उनमें से उत्तराखंड में की थराली सीट पर भाजपा को जीत मिली। बाकी की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा या उसकी सहयोगी पार्टियों को हार मिली। थराली सीट पर भाजपा की मुन्नी देवी ने कांग्रेस के जीत राम टम्टा को 1900 वोट से हराया।

उत्तराखंड के चमोली जिले में पड़ने वाली थराली विधानसभा सीट पर देवाल क्षेत्र के देवसारी गांव के लोगों ने सड़क न बनाए जाने पर मतदान के बहिष्कार की घोषणा की थी। यह सीट बीजेपी एमएलए मगनलाल शाह की मृत्यु के कारण खाली हुई थी। बीजेपी के टिकट पर शाह की पत्‍नी मुन्‍नी देवी चुनाव लड़ रही थीं। उनका प्रत्‍यक्ष मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक डॉ. जीतराम शाह से था। इस सीट पर 3 अन्य उम्मीदवार भी भाग्‍य आजमा रहे थे।

munni devi

सोमवार (28 मई) को देश की 4 लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में वोट पड़े। 2019 में आम चुनाव होने हैं। इससे पहले इस उपचुनाव को 2019 का सेमीफाइनल माना जा रहा है। इसके अलावा जिन 4 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया व पालघर और नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट शामिल है। इस बीच कई मतदान केंद्रों पर इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के खराब होने की शिकायतें मिलीं। विपक्ष ने इस बार भी ईवीएम को फिर मुद्दा बनाया था।

जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ, उनमें पलुस कादेगांव (महाराष्ट्र), नूरपुर (उप्र), जोकीहाट (बिहार), गोमिया व सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपति (मेघालय), शाहकोट (पंजाब), थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए।

ये उम्‍मीदवार थे मैदान में:

कांग्रेस : डॉ. जीतराम शाह
बीजेपी : मुन्‍नी देवी
माकपा : कुंवर राम
कुल वोटर : 1.02 लाख
पुरुष : 50991
महिला : 48301

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button