कैदी ने फरार होने के लिए की ऐसी हरकत, जानकर रह जाएंगे हैरान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के तोपसिया पुलिस थाने से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक कैदी खुद के ऊपर और दूसरे कैदियों पर मल फेंककर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने शाम को उसे सियालदाह स्टेशन इलाके में पकड़ा और दोबारा लॉकअप में बंद कर दिया।
तोपसिया पुलिस ने मोहम्मद जब्बीर को आर्म्स ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। हालांकि वहां कोई शौचालय न होने की वजह से कैदियों को अपने लॉकअप में ही अलग से ढंके हुए भाग का इस्तेमाल दैनिक नित्य क्रिया के लिए करना पड़ता है। बीते सोमवार को जब्बीर ने इसका इस्तेमाल नहीं किया और खुले में शौच करने के बाद उसने मल को अपने शरीर में लगा लिया।
इसके बाद वह लॉकअप के दूसरे कैदियों को पकड़ने की कोशिश करने लगा और ड्रग्स की मांग करने लगा। इस दौरान पूरे लॉकअप में गंदगी फैल गई। कैदी रोने लगे और बदबू की वजह से पुलिस अधिकारी भी वहां खड़े नहीं रह पाए। एक पुलिस अधिकारी ने स्वीपर को बुलाकर जब्बीर और दूसरे कैदियों की सफाई करने को कहा।
पुलिस ने जब्बीर को एक कोने में बैठने का आदेश दिया लेकिन उसी दौरान वह लॉकअप से बाहर की ओर भाग गया। बाकी पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया लेकिन वह जब्बीर को पकड़ने में असफल रहे। इसके बाद शाम को पुलिस सियालदाह स्टेशन एरिया से जब्बीर को पकड़ पाई। उसे पुलिस थाने लाया गया और सफाई करने के बाद दोबारा लॉकअप में भेज दिया गया।