अभी और सताएगी गर्मी, अगले 24 घंटे में भी राहत मिलने के आसार नहीं
देहरादून। गर्मी का सितम अपने चरम पर है। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में प्रचंड गर्मी ने बेहाल किया हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आने वाले चौबीस घंटे में मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। केवल पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान देहरादून में सामान्य से सात डिग्री अधिक 41.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हरिद्वार, रुड़की व उधमसिंहनगर में भी पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकार्ड किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 15 जून शाम से प्रदेश में मौसम के करवट बदलने और गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। बारिश और ओलावृष्टि होने के बाद प्रदेश के अधिकतम तापमान में कुछ कमी आने की संभावना है।
मौसम के जानकारों के अनुसार उत्तराखंड में 15 जून के बाद प्री-मानसून की बरसात होने की संभावना है। बहरहाल तबतक आमजन को इस भीषण गर्मी की तपिश में यूं ही झुलसना होगा।