Breaking NewsUttarakhand

राजकीय महाविद्यालय पौखाल में सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

टिहरी। राजकीय महाविद्यालय पौखाल का सात दिवसीय विशेष शिविर 21 मार्च 2021 को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी की अध्यक्षता एवं एन. एस. एस. प्रभारी डॉ. संदीप कुमार के निर्देशन में समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ  संदीप कुमार एवं अंधरुती शाह ने किया।

माँ सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। एन. एस. एस. प्रभारी डॉ. संदीप कुमार ने सभी गूगल मीट पर आमंत्रित मेहमानों का स्वागत किया तथा शिविर के सात दिनों में स्वयं सेवियों द्वारा किये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ए. एन. सिंह ने मुख्य अतिथि जगदीश लाल, ADM हरिद्वार, विशिष्ट अतिथि रेनू सैनी तहसीलदार घनसाली, अतिथि देवेंद्र सिंह तनवार, जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना टिहरी गढ़वाल, सुनीता देवी, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार, ग्राम प्रधान, रामी देवी, ग्राम उप प्रधान मोलनो, हिकमत रावत एवं बबीता देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य का स्वागत किया।

प्राचार्य जी ने ऑनलाइन तरीके से राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं महत्व के विषयों में अवगत कराया और महाविद्यालय के स्वयं सेवियों द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की। कैसे स्वयं सेवियों ने एन एस एस वाटिका का निर्माण किया, सफ़ाई अभियान, जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, बौद्धिक सत्र आदि कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया अपना सेवा भाव एवं योगदान दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश लाल, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, हरिद्वार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना पर विस्तृत चर्चा की तथा समाज निर्माण में इसकी भूमिका को रेखांकित किया। जगदीश लाल जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोरोना को लेकर, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी पर हमें ध्यान ही नही देना है बल्कि अमल भी करना है।

हमे एक जिम्मेदार नागरिक की तरह कार्य करना है स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान देना है। अपने वक्तव्य को एक कविता के माध्यम से समाप्त करते हुएसात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में सभी को शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की।

कार्यक्रम के अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक देवेंद्र तनवार ने सभी अथितियों का अभिवादन कर महाविद्यालय के एन एस एस इकाई के किये गए कार्यों की सराहना की। स्वयं सेवियों को देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। स्वयं सेवियों को मैं नही आप की भावना से कार्यो को करने की सलाह दी।

अतिथि सुनीता देवी, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार ने ऑनलाइन कार्यक्रम में सभी आगन्तुक मेहमानों का स्वागत एवं अभिवादन किया। स्वयं सेवियों को हमेशा राष्ट्र हित मे कार्य करने की सलाह दी। राष्ट्रीय सेवा योजना का ही उद्देश्य है कि राष्ट्र की सेवा और ये सेवा भाव इस कैम्प में आप सबको सीखने का मौका मिला होगा।

मोलनो ग्राम सभा के उप प्रधान हिकमत रावत ने कार्यक्रम की सफलता एवं स्वयं सेवियों द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की। महाविद्यालय की छात्रा/स्वयं सेवी नीलम ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में अपने अनुभवों को साझा किया कि किस प्रकार उन्होंने श्रमदान किया, जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों को जागरूक किया, मास्क वितरित किये। बौद्धिक सत्र में सीखने का मौका मिला नई जानकारियां मिली।

IMG-20210322-WA0004

कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह ने NSS के सात दिवसीय विशेष शिविर ऑनलाइन समापन कार्यक्रम में सभी आमंत्रित मेहमान का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाइयां प्रेषित की और स्वयं सेवियों को मानव कल्याण एवं सेवा की भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर भोजन पश्चात स्वयं सेवियों के द्वारा गोद लिए गये गाँव मोलनो में डॉ. अंधरुती शाह, डॉ. संदीप कुमार के निर्देशन में नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ पर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसमें क्षेत्र प्रतिनिधि पदम् सिंह कुमाई भी रहे। ततपश्चात बौद्धिक सत्र में डॉ. संदीप कुमार ने, सामाजिक कुरीतियों का दुष्परिणाम विषय पर स्वयं सेवियों को अपने विचारों से अवगत कराया।

स्वयं सेवियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। एन. एस.एस. शिविर के दौरान दिन भर के कार्यों पर चर्चा की गई।। सभी स्वयं सेवियों ने एक स्वर में सात दिवसीय शिविर के समापन दिन की सराहना की।

महाविद्याल के सात दिवसीय विशेष शिविर समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. बी.आर.भद्री, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. अंधरुती शाह, कर्मचारी राजेंद्र बिष्ट, राजेन्द्र सिंह, मनोज राणा, घनसाली तहसीलदार रेनू सैनी, एवं मुकेश, हिमानी, शिवानी, नीलम, बबिता, अरविंद सिंह, आरती, अंजलि, अजय चंद, मनीषा, दिव्या, प्रीति, रामदेई, रेशमा, सृष्टि, स्मिता, सविता, रंजना, संजना, रोशनी, सरोज, रणधीर, रेशमा, अजय कुमार, नीलम, कोमल, आदि स्वयं सेवी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button