उत्तराखंड में मौसम ने फिर ली करवट, पहाड़ों पर बर्फबारी, दून में हुई बूंदाबांदी
रविवार सुबह लगभग नौ बजे के करीब राजधानी देहरादून में अचानक से मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ आंधी चलने लगी। इन पश्चिमी हवाओं के साथ ही दून घाटी में काले बादल भी घिर आये और कहीं-कहीं पर तेज गरज से साथ बूंदाबांदी हुई।
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां फिर से बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानों में तेज हवाओं के चलने व गरज के साथ बूंदाबांदी होने से एक बार फिर तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है। प्रदेशभर में रविवार सात मई को मौसम का मिजाज मिलाजुला रहने की संभावना के बीच देहरादून में सुबह नौ बजे के बाद मौसम बदल गया। पहले बादल छाए और उसके बाद तेज आंधी चलने लगी।
रविवार सुबह लगभग नौ बजे के करीब राजधानी देहरादून में अचानक से मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ आंधी चलने लगी। इन पश्चिमी हवाओं के साथ ही दून घाटी में काले बादल भी घिर आये और कहीं-कहीं पर तेज गरज से साथ बूंदाबांदी हुई। एक ओर जहां पछवादून क्षेत्र में कुछ देर तक बादल बरसे तो वहीं देहरादून में अन्य जगहों पर मौसम मिलाजुला रहा। फिलहाल आसमान में सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है।
यमुनोत्री धाम में करीब एक घंटे तक हुई बर्फबारी
रविवार की सुबह जनपद उत्तरकाशी में मौसम अचानक बदला। यमुनोत्री धाम में करीब एक घंटे तक बर्फबारी हुई है। यमुनोत्री धाम में दर्शन के लिए पहुंचे तीर्थ यात्रियों ने बर्फ की फुहारों का आनंद लिया। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी, बड़कोट, नौगांव में वर्षा हुई। जबकि गंगोत्री व हर्षिल घाटी में बूंदाबांदी हुई।