धामी कैबिनेट की बैठक में लिये गये ये महत्वपूर्ण निर्णय
बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग की नर्सिंग भर्ती सेवा नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव रखा गया। स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत मेडिकल कॉलेजों में वर्षवार मेरिट के आधार पर नर्सिंग अधिकारी पदों पर भर्ती की जाएगी।
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 33 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसमें 50 बेड से कम क्षमता वाले नर्सिंग होम, अस्पतालों को पंजीकरण में छूट देने के लिए क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन को मंजूरी मिल दी गई।
मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में वीरचंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में हुई। इस दौरान अंत्योदय परिवारों को निशुल्क तीन सिलिंडर देने और रिफिल करने के फैसले क़ो एक साल बढ़ाया गया।
कैबिनेट के प्रमुख फैसले :
-सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ अध्यादेश
-न्यूनतम सात वर्ष व अधिकतम 10 वर्ष की सजा का प्रावधान
-क़ब्ज़ाई ज़मीन के बाज़ार मूल्य के बराबर जुर्माना वसूला जाएगा। उकसाने वाले को भी होगी सजा
– सीएम प्राकृतिक कृषि विकास योजना को मंजूरी, 6400 हैक्टेयर में होगी
-क्लिनिकल एस्टेब्लिश्ड मेंट एक्ट में संशोधन को मंजूरी
-दून आढ़त बाजार शिफ्टिंग नीति मंजूर
-इन्वेस्टर समिट का ड्राफ्ट को हरी झंडी, 70 हजार करोड़ निवेश का लक्ष्य, 2.5 लाख रोजगार की उम्मीद
-हर साल पांच फ़ीसदी बढ़ जाएगा यूज़र्स चार्ज । विभागों के अलग से नहीं करना होगा जीओ