इस मशहूर अभिनेता ने 62 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
पॉपुलर एक्टर और कॉमेडियन विश्वेश्वर राव का 62 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्टर की मौत कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के चलते हुई है।
नई दिल्ली। तमिल फिल्मों में पॉपुलर अभिनेता विश्वेश्वर राव की अचानक हुई मौत ने फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया है। एक्टर ने मंगलवार को आखिरी सांस ली। 62 वर्ष की उम्र में कैंसर के कारण उनका निधन हो गया। विश्वेश्वर राव ने फिल्मों के अलावा कई धारावाहिकों में अभिनय से लोकप्रियता हासिल की। वह कई फिल्मों में सहायक अभिनेता और कॉमेडी के किरदार निभाने के लिए प्रसिद्ध हुए। विश्वेश्वर राव को अभिनेता सूर्या अभिनीत फिल्म ‘पितामगन’ में अभिनेत्री लैला के पिता की भूमिका निभाने के लिए असल पहचान मिली।
विश्वेश्वर राव का करियर
विश्वेश्वर राव ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 6 साल की उम्र में की। उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। हर फिल्म में उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार भी निभाए। ‘इवानो उरुवन’ में उनका किरदार काफी पॉपुलर हुआ। वो एक गुस्सैल दुकानदार बने थे। रोल छोटा था, लेकिन उनका काम जबरदस्त था। तमिल फिल्मों के अलावा एक्टर ने कई तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। वो साउथ टीवी इंडस्ट्री का भी जाना माना नाम थे। एक्टर ने ‘भक्ता पोटाना’, ‘पोट्टी प्लीडर’, ‘सिसिंदरी चिट्टीबाबु’ और ‘अंडाला रमाडु’ जैसे सफल टीवी शो में भी अहम भूमिकाएं निभाईं।
#RIP
Senior Comedian #Visweswara Rao passed away due to health issues.May His Soul Rest In Peace 🙏 pic.twitter.com/miEN8KLRsh
— Telugu Bit (@telugubit) April 2, 2024
सितारों ने जाहिर की संवेदना
बाल कलाकार के रूप में एक्टर का करियर काफी लंबा रहा। उन्होंने केवल बाल कलाकार के रूप में 150 से अधिक फिल्मों में काम किया है। तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेताओं ने एक्टर के निधन पर शोक जाहिर किया है। इसमें चिरंजीवी, पवन कल्याण, जूनियर एनटीआर, जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। चिरंजीवी, पवन कल्याण, जूनियर एनटीआर तीनों ही एक्टर के घर पहुंचे और एक्टर के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की।