Breaking NewsLifeNational

ऐसे करें होलिकदहन, कारोबार में होगा लाभ

वास्तुशास्त्र में आज जानिए होली की अग्नि के बारे में। धन लाभ के लिये, बिजनेस में मुनाफा कमाने के लिये आज तक आपने कई तरह के उपाय किए होंगे, लेकिन आपके बिजनेस की बढ़ोतरी के लिये किस प्रकार होली की अग्नि भी फायदेमंद हो सकती है, आज हम इसकी चर्चा करेंगे।

वास्तु शास्त्र के अनुसार तीन गेहूं की बाली और छः अलसी की बाली लेकर शाम को होलिकादहन के समय होली की अग्नि में जला लें, लेकिन उन्हें पूरा न जलने दें, बीच में ही अधकची बालियों को अग्नि में में से निकाल लें।

अब इन आधी जली हुई बालियों को एक लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपनी दुकान या ऑफिस के एक कोने में रख दें अथवा मुख्य द्वार के पास लटका दें। इससे आपके बिजनेस की दिन-दुगनी, रात-चौगनी तरक्की होगी।

वहीं अगर आपके घर-परिवार में बहुत दिनों से पैसों से संबंधित कोई परेशानी चल रही है, तो पत्तियों सहित एक गन्ना लें और उसे होली की अग्नि में डाल दें। जब गन्ने की सारी पत्तियां जल जायें तो गन्ने को बाहर निकाल लें और ध्यान रहे कि गन्ना न जले। अब इस बचे हुए गन्ने को अपने घर या दुकान के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से में खड़ा करके रख दें। आपको धन लाभ जरूर होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button