सिर्फ 8 रन पर ढेर हुई ये टीम, खाता भी नहीं खोल पाए छह खिलाड़ी

कुआलालंपुर। टी-20 की बढ़ती लोकप्रियता के साथ-साथ क्रिकेट का रोमांच और खेल का तरीका भी तेजी से बदल रहा है। अनिश्चितताओं वाले इस खेल में परिस्थितियां और कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बनते-बिगड़ते दिख जाते हैं, जिसे देखकर फैंस भी कई बार हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही एक मामला आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप एशिया क्वॉलिफायर के एक मैच में देखने को मिला। मलेशिया में चल रहे इस टूर्नामेंट में यूएई और नेपाल के बीच एक दिलचस्प और हैरान करने वाला मुकाबला देखने को मिला।
नेपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। नेपाल ने दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद माहिका गौर ने एक ही ओवर में नेपाल के तीन खिलाड़ियों को आउट किया। दूसरे छोर पर इंदुजा नंदकुमार ने भी विकेट गिराने का सिलसिला जारी रखा। नेपाल की आधी टीम चौथे ओवर में ही दो रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद भी टीम संभल नहीं पाई और नौवें ओवर में आठ रन पर सिमट गई। नेपाल की तरफ से छह खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाई। जबकि यूएई की तरफ से माहिका गौर ने चार ओवर में दो रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं इंदुजा नंदकुमार ने चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिए।
WHAT . JUST . HAPPENED
https://t.co/bf1oswU2eG
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) June 4, 2022
नेपाल के महज 9 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम ने सातवीं गेंद पर ही एकतरफा जीत हासिल कर ली। उसकी तरफ से थीर्था सतीश ने चार गेंदों में चार रन बनाकर नाबाद रहीं तो दूसरे छोर पर लवन्या ने चार गेंदों में तीन रन बनाए। जबकि दो रन एक्सट्रा के आए।