Breaking NewsSports
वर्ल्ड कप के लिए इस टीम का बड़ा फैसला, पहली बार विदेश में किया ऐसा काम
न्यूजीलैंड महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अपना पहला मुकाबला 1 अक्टूबर को खेलेगी। लेकिन अब इससे पहले ही टीम ने भारत में परिस्थितियों का जायजा लेने के लिए ट्रेनिंग कैंप लगाया है।

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है, जहां कुल 8 टीमों को हिस्सा लेना है। वर्ल्ड कप के लिए सभी महिला टीमों ने कमर कस ली है और अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड महिला टीम ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं और CSK एकेडमी में स्पिनर्स के अनुकूल परिस्थितियों में दो हफ्ते का ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया है।
न्यूजीलैंड का महिला टीम का विदेश में पहला ट्रेनिंग कैंप
न्यूजीलैंड महिला टीम के कोच बेन सॉयर ने कहा कि टीम का विदेश में ये पहला ट्रेनिंग कैंप है और इसका समय बिल्कुल सही है। न्यूजीलैंड में अभी सर्दी है और क्रिकेट नहीं हो रहा है। वहीं वर्ल्ड कप शुरू होने में अभी लगभग दो महीने बाकी हैं। हम 7 कॉन्ट्रेक्ट प्लेयर्स और तीन अन्य प्लेयर्स को साथ लाए हैं। लड़कियां भविष्य में भी भारत में खूब क्रिकेट खेलेंगी। यह अनुभव शानदार रहा है।
कैंप के बाद स्वदेश लौटेंगे न्यूजीलैंड के प्लेयर्स
ऑलराउंडर जेस केर, सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर और ब्रुक हॉलिडे 7 कॉन्ट्रेक्ट प्लेयर्स में शामिल हैं। जबकि इजी शार्प, फ्लोरा डेवोनशायर और एम्मा मैकलियोड को उभरते हुए खिलाड़ियों के रूप में शामिल किया गया है। चेन्नई में कैंप के बाद न्यूजीलैंड के प्लेयर्स और अधिकारी वापस स्वदेश लौट जाएंगे। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दुबई में वनडे मुकाबले खेलने हैं।
ट्रेनिंग कैंप को लेकर बेन सॉयर ने कहा कि यह बेहद फायदेमंद है और इस साल तो और भी ज्यादा। हमें विश्व कप के दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं। तो हमें सात या आठ मैच ऐसी ही परिस्थितियों में खेलने को मिलेंगे। हां, यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है।
महिला वर्ल्ड कप 2025 में कुल 8 टीमें लेंगी हिस्सा
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत और श्रीलंका को मिली है। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और इनमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें शामिल हैं।




