Breaking NewsNational
तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबे 6-7 लोग
मोहाली। पंजाब के मोहाली में शनिवार को तीन मंजिला इमारत ढह गई। इमारत में 6-7 लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं दो लोगों को बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि इमारत में निर्माण का काम चल रहा था। वहीं इमारत में प्राइवेट कंपनी का ऑफिस भी था। लोगों को ढूंढने के लिए बचाव अभियान चल रहा है।
बताया जा रहा है यह इमारत खरड़-लांडरा मार्ग पर थी। इमारत की नींव में जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने जानकारी दी है कि घटनस्थल पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया है।
मोहाली के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) हिमांशु जैन ने जानकारी दी कि दो व्यक्तियों को बचा लिया गया है। मलबे के नीचे 6-7 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की टीम और अन्य सहायक कर्मचारी खोज और बचाव अभियान चला रहे हैं।