त्राल में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मार गिराए दो आतंकी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों को मुठभेड़ के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। यहां एक घर में छिपे आतंकवादियों से सोमवार शाम को शुरू हुई इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है। इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘त्राल इलाके में सोमवार देर शाम सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।’ उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके आतंकवादियों के खात्मे के लिए अभियान शुरू कर दिया। इस एनकाउंटर में अब तक दो आतंकियों को ढेर करने में कामयाबी मिली है।
इससे पहले कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ तीन दिन तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने रविवार को दो आतंकियों को मार गिराया था। हालांकि इस मुठभेड़ में पांच सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए थे।
एनकाउंटर के दौरान शहीदों में तीन सीआरपीएफ जवान और दो जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल थे। हंदवाड़ा के बाबागुंड गांव में शुक्रवार को मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हुआ था।