गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन : भावना पांडे
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने समाज को सत्य, न्याय, धर्म और भलाई हेतु प्रेरित किया। गुरु गोविंद सिंह ने जुल्म, अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध आगे बढ़कर नेतृत्व प्रदान किया।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरू गोबिंद सिंह जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी भावना पांडे ने कहा- “गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। उनका शौर्य व बलिदान सदैव हम भारतवासियों को प्रेरित करता रहेगा।”
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने समाज को सत्य, न्याय, धर्म और भलाई हेतु प्रेरित किया। गुरु गोविंद सिंह ने जुल्म, अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध आगे बढ़कर नेतृत्व प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगों को मुख्य धारा में शामिल कर सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। हम सभी को उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।