ट्रक और बस की भिड़ंत में 20 लोगों के मारे जाने की खबर
लखनऊ। यूपी के कन्नौज में शुक्रवार रात सड़क हादसे में एसी बस में सवार 20 लाेगाें के जिंदा जलने की आशंका है। ट्रक से आमने-सामने की टक्कर के बाद बस और ट्रक दाेनाें में आग लग गई।बसफर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी। कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल के अनुसार, बस में 45 लोग सवार थे। बचाव दल ने 25 लोगों को बाहर निकाल लिया। 23 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 2 सुरक्षित हैं। 8-10 लोगों के शव मिले हैं, जो पूरी तरह जल चुके हैं। डीएनए टेस्ट के बाद ही मरने वालों का सही आंकड़ा मिल पाएगा।
मोदी ने ट्वीट कर घटना पर जताया शोक
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
मृतकों के परिजनको 2-2 लाख की सहायता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के डीएम और एसपी को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। योगी ने मृतकों के परिजन को 2 लाख की और घायलों को 50 हजार रु. सहायता राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को दुर्घटना स्थल पर जाने की निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने जनपद कन्नौज में डबल डेकर बस में आग लगने की घटना का त्वरित संज्ञान लिया है।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद कन्नौज के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
जान बचाने खिड़कियों से कूदे लोग
प्रत्यक्षदर्शियाें ने बताया कि आग लगते ही गेट और खिड़कियों के रास्ते लाेग बाहर कूदे। देखते ही देखते लपटें तेज हाे गईं, जिससे बस में सोए हुए यात्री बाहर नहीं निकल सके।