त्योहार हम सभी को साथ लाते हैं : मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली की शुभकामनाएं देने वाले दुनियाभर के नेताओं को धन्यवाद दिया। मोदी ने सोमवार को कहा कि उम्मीद है कि ये रोशनी का त्योहार सौहार्द और खुशी को बढ़ाएगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्शन के बधाई संदेश पर मोदी ने कहा कि वह इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि त्योहार हम सभी को साथ लातेहैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्शन ने वीडियो साझा कर बधाई देने के साथ ही समोसे और मिठाई का जिक्र किया था। प्रधानमंत्री ने इसके जवाब में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने समोसे और मिठाई का आनंद जरूर उठाया होगा। प्रधानमंत्री ने इजरायल के राष्ट्रपति रयूवेन रिवलिन और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू को भी दिवाली बधाई के लिए धन्यवाद दिया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए मोदी ने कहा कि वे हमेशा दिवाली काफी उत्साह के साथ मनाते हैं। अमेरिका में हमेशा चारों ओर रोशनी हो। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस को भी धन्यवाद दिया है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा बंदी छोड़ दिवस की बधाई देने पर मोदी ने उम्मीद जाहिर की कि यह विशेष मौका सभी के जीवन में खुशी और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। बंदी छोड़ सिखों द्वारा दिवाली के अवसर पर मनाया जाता है।