यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का शेड्यूल घोषित, यहाँ पढ़ें पूरी डिटेल
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं में 55 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। राज्य के स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच होंगी। माना जा रहा था कि कुंभ मेले के कारण परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है, लेकिन यूपी बोर्ड ने ऐसा नहीं किया है और तय समय पर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। यूपी बोर्ड परीक्षा कराने वाला दुनिया का सबसे बड़ा बोर्ड है। इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। ऐसे में परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की जरूरत होगी। वहीं, कुंभ मेले में भी बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगेगी। कुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होना है।
यूपी बोर्ड की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है “सर्व साधारण के सूचनार्थ विज्ञापित एवं प्रसारित किया जाता है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उ.म. द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ दिनांक 24 फरवरी, 2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12 मार्च, 2025 को समाप्त होंगी।”
दिसंबर में शुरू होंगी परीक्षाएं
यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर में शुरू होंगी और जनवरी में खत्म होंगी। इस साल कुल 54,38,597 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। इनमें से 27,40,151 परीक्षार्थी हाईस्कूल के लिए और 26,98,446 परीक्षार्थी इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में शामिल होंगे। परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए बोर्ड मुख्यालय, मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी नजर रखी जाएगी।
यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह ने कहा कि वे पहली बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी परीक्षाएं सुचारू रूप से और निष्पक्षता के साथ संपन्न होंगी। नकल रोकथाम के लिए बनाई गई नीतियों को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा, ताकि परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनी रहे।