यूपी के एक घर में हुआ ब्लास्ट, 10 लोगों के मारे जाने की खबर
भदोही। यूपी के भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के मुस्लिम बहुल रोटहां गांव में एक पटाखा कारोबारी के घर शनिवार सुबह करीब 11 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा मकान ध्वस्त हो गया। वहीं आसपास के मकान भी चटक गए। विस्फोट से आसपास का इलाका थर्रा उठा। मौके पर लोंगों की भीड़ जुट गई। धमाके में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं कई और लोग मलबे में दबे बताए जा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने राहत-बचाव कार्य शुरु कर दिया और हादसे में प्रभावित लोगों को बाहर निकाला।
चौरी थाना क्षेत्र के रोटहा बाजार में पटाखा कारोबारी इरफान मंसूरी के मकान में शनिवार सुबह अचानक बम धमाका होने से आपस में सटे हुए दो मकान जमींदोज हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि कई 400 मीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक मकान गिरने के साथ की मौके पर हड़कंप और चीखपुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी राहत और बचाव कार्य में जुट गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से मलबा हटाकर शव बाहर निकाले गए।
पुलिस के अनुसार, इरफान ने अपने घर में ही पटाखों की दुकान खोल रखी थी। पुलिस को शक है कि इरफान ने घर में बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से बारूद या कोई ज्वलनशील पदार्थ जमा कर लिया था। आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। मलबे को जेसीबी मशीनों से साफ कराया जा रहा है। बम निरोधक दस्ते को भी जांच के लिए बुलाया गया है।