उत्तराखंड आएंगे राहुल गांधी

देहरादून। उत्तराखंड में चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपने कद्दावर नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। इस कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी 23 दिसंबर को उत्तराखंड आएंगे। इस दौरान वह संभवतया देहरादून या हरिद्वार में एक रैली को संबोधित करेंगे। हालांकि, रैली स्थल को लेकर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। कांग्रेस भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। पार्टी प्रत्याशी तय करने से पहले अब 18 दिसंबर को चुनाव समिति की पहली बैठक होगी। इस बैठक से पहले ही समिति में छूटे हुए नामों को शामिल किया जाएगा।
बैठक में प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी व सहप्रभारी संजय कपूर भी शिरकत करेंगे। यह समिति चुनाव के आगे का रोडमैप तैयार करेगी। इस दौरान चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जाएगी और इसमें सर्वसम्मति बनाने का प्रयास किया जाएगा। यह समिति फिर अपनी राय से केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी को अवगत कराएगी। उन्होंने बताया कि शाम को विधायकों व मंत्रियों के साथ भी समिति की चर्चा होगी। 19 दिसंबर को घोषणा पत्र समिति की बैठक होगी।
पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता से मिले सुझाव के आधार पर घोषणापत्र को अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि सतत संकल्प यात्रा से मिले समर्थन के बाद अब जनता का आर्शीवाद लेने के लिए जनाशीष यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 19 दिसंबर को हरिद्वार में हर की पैड़ी से शुरू होकर पिरान कलियर तक निकाली जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को जितने भी आवेदन मिले हैं, उन सभी टिकट के उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र में कम से कम पांच किमी पैदल यात्रा निकालनी आवश्यक होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ ही सभी काबीना मंत्रियों समेत वे स्वयं भी इस तरह की यात्राएं करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान पिछड़े इलाकों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय लोगों के साथ भोजन करने व संवाद करने का कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। यह कार्यक्रम 23 दिसंबर के बाद शुरू किया जाएगा।