उत्तराखंड डांसिंग स्टार के ऑडिशन 23 जून से
देहरादून। उत्तराखंड डांसिंग स्टार 2017 के लिए ऑडिशन जल्द शुरू होने जा रहे हैं। जिसमे देहरादून के लिए ऑडिशन दिनांक 23 जून से शुरू हो रहे हैं। ऑडिशन में देहरादून के अलावा विकास नगर, हरिद्वार, ऋषिकेश और कोटद्वार के बच्चे भाग ले रहे हैैं।
कार्यक्रम की प्रेस वार्ता के दौरान बिग फ्रेम्स फिल्म्स की ब्रांड अम्बेसडर भावना रावत ने बताया कि उत्तराखंड डांसिंग स्टार में कोई भी डांसर देश के किसी भी कोने से आकर हिस्सा ले सकता है। इसमें 4 कैटगरी रखी गयी है सोलो, डुएट और ग्रुप और मॉम स्पेशल।
उन्होंने बताया कि इस इवेंट का मकसद बॉलीवुड इंडस्ट्री को सपोर्ट करना है और इससे चुने गए विजेताओ को बेस्ट कोरियोग्राफर टाइटल से पृस्कृत करना है। बिग फ्रेम्स क्योंकि एक मूवी प्रोडक्शन हाउस है इसलिए यहां सिर्फ टैलेंट को स्वीकार किया जाएगा। ऑडिशन वाले दिन 2 राउंड होंगे, पहले राउंड में चुने गए प्रतिभागियों को ही दूसरे राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा ।
इच्छुक डांसर अपना रजिस्ट्रेशन आज कर सकते है ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपये अधिक लिए जा सकते है, अगर रजिस्ट्रेशन पहले नही कराए गए तो।
एक और बात यह कि मार्किंग में डांस के इलावा ड्रेसिंग सेंस, मेकओवर आदि पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसलिए सिर्फ डांस पर नही बल्कि ओवर आल प्रेजेंटेशन पर भी प्रतियोगियों को ध्यान देना होगा।