Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड के एक और सपूत ने दी शहादत, राजौरी के आईईडी ब्लास्ट में दून के मेजर शहीद

देहरादून। देश के ऊपर से आतंक का साया हटने का नाम नहीं ले रहा है। हिंदुस्तान अभी 40 जवानों की शहादत के सदमे से उभरा भी नहीं था कि एक और बुरी खबर सामने आ गयी। देश की सुरक्षा करते हुए उत्तराखंड के एक और वीर सपूत ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर शनिवार को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम (बैट) की ओर से बिछाई गई आईईडी को डिफ्यूज करते समय हुए विस्फोट में सेना के मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए हैं। देहरादून की नेहरू कॉलोनी में उनका निवास है। जानकारी के मुताबिक अगले माह मार्च में वह विवाह बंधन में बंधने वाले थे।

शहीद चित्रेश के पिता उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर थे। जो दो साल पहले ही रिटायर हुए हैं। विस्फोट में एक अन्य जवान घायल हो गया, जिसे एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए उधमपुर कमान अस्पताल भेजा गया है। सैन्य प्रवक्ता ने भी आईईडी ब्लास्ट में एक मेजर के शहीद तथा एक जवान के घायल होने की पुष्टि की है।

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर सेक्टर के लाम झंगड़ इलाके के सरैया क्षेत्र लगाई गई आईडी का पता चलने के बाद सेना की ओर से इसे डिफ्यूज किया जा रहा था। बताते हैं कि तीन आईईडी को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर लिया गया था, लेकिन चौथे आईईडी को डिफ्यूज करते समय इसमें ब्लास्ट हो गया।
इसमें इंजीनियरिंग विभाग के एक मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए। वह 21जीआर में तैनात थे। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही सेना के अन्य अधिकारी व जवानों ने मौके पर पहुंचकर घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button