Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड के इन इलाकों में तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी के आसार
देहरादून। होली में खिली धूप के बाद अब मौसम फिर बदलने जा रहा है। उत्तराखंड में सोमवार को मौसम खुलने से ठंड से कुछ राहत मिली। राजधानी में भी दिनभर तेज धूप खिलने से तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी आ गई। हालांकि मंगलवार से अगले तीन दिन तक फिर बादल और हल्की बारिश होने से ठंड बढ़ सकती है।
राजधानी में सोमवार और मंगलवार को सुबह से तेज धूप खिली। रविवार को जहां दिन का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री था, वहीं सोमवार को तापमान बढ़कर 26.8 डिग्री पर पहुंच गया। होली पर एक बार फिर मौसम का मिजाज कभी धूप तो कभी बादलों वाला रहा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
हालांकि इस बार अपेक्षाकृत कम असर होगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहेंगे। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।