उत्तराखण्ड के जागरूक मतदाता अवश्य करें मतदानः इमरान अहमद
देहरादून। ह्यूमन राइट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक एवं अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान अहमद ने उत्तराखण्ड के सभी मतदाताओं से नगर निकाय चुनाव में मतदान करने की अपील की।
ज्ञात हो कि रविवार 18 नवम्बर को उत्तराखण्ड में नगर निकाय चुनाव कराया जा रहा है। इस चुनाव को लेकर इमरान अहमद ने राज्य के सभी मतदाताओं से अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर वोट डालने की अपील की।
मीडिया को दिये गये अपने बयान में उन्होंने कहा कि मतदान करना सभी वोटरों का संवैधानिक अधिकार है। सभी वोटरों को निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
इमरान अहमद ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इस नगर निकाय चुनाव में आप सभी अपनी बुद्धि एवं विवेक का प्रयोग करते हुए सही प्रत्याशी का चयन करें और अपने मत का प्रयोग करें।
उन्होंने कहा कि ये मौका पांच वर्षों में सिर्फ एक बार ही मिलता है। गलत व्यक्ति का चयन कर हमें अगले पांच सालों तक पछताना भी पड़ सकता है। इसलिए ऐसे व्यक्ति का ही चयन करें जो बेहतर हो, कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू हो। जो आपकी समस्याओं को दूर कर सके और क्षेत्र का विकास कर सके।