उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर हुआ हिमपात, मैदानों में हो रहा ये असर
देहरादून। गुरुवार को तापमान में बढ़ोतरी के बाद अचानक मौसम ने करवट ली। जिसके बाद शुक्रवार को राजधानी देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा। दरअसल गुरुवार रात को चमोली में हुई बारिश शुक्रवार की सुबह थमी। जिसके बाद बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की चोटियों पर बर्फबारी हुई। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से पूरे उत्तराखंड में अचानक ठंड बढ़ गई है।
वहीं रुद्रप्रयाग में देर रात को बारिश हुई। शुक्रवार को सुबह से रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक घने बादल छाए रहे। श्रीनगर क्षेत्र में रात भर बारिश के बाद आज सुबह हल्की धूप निकली। गौरतलब है कि सोमवार को केदारनाथ की ऊंची पहाड़ियों पर भी जमकर हिमपात हुआ था। बरसात के चलते केदारनाथ के ऊपर चोराबाड़ी व बासुकीताल समेत दुग्ध गंगा की ऊपरी पहाड़ियों पर काफी हिमपात हुआ था।
समुद्रतल से 11750 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ और बदरीनाथ के ऊपरी इलाकों में 29 सितंबर को सीजन का पहला हिमपात हुआ। इससे निचले इलाकों में भी हल्की ठंड शुरू हो गई। 29 सितंबर को दिनभर रुक-रुककर होती बारिश के बीच केदारनाथ धाम के ऊपर की तरफ हिमालय की मेरू-सुमेरू पर्वत श्रृंखलाओं समेत चोराबाड़ी और वासुकीताल में हिमपात हुआ था।
ऐसे में यदि राजधानी देहरादून की ही बात की जाये तो पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद दूनघाटी में भी गुलाबी ठंड महसूस होने लगी। कई लोगों को गर्म कपड़ों में घूमते हुए देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में शीघ्र ही ठंड में और इजाफा होगा।