Uttarakhand

उत्तराखण्ड में शौचालयों की कमी नहीं

नई टिहरी। प्रदेश के मुख्यंमंत्री हरीश रावत विधानसभा क्षेत्र घनसाली के सूदूर ग्रामं गंगी(भिलंग) पंहुचें। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में काफी उत्साह था वही ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का पारम्परिक तैर-तरीकों से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन की दृष्ठि से भिलंगना विकासखण्ड के अन्तर्गत अनेक ऐसे स्थान है जिन्हे पर्यटन के मानचित्र पर लाने की आवष्यकता है, उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में सहस्त्रताल एवं अनेक बुग्याल तथा पंवाली कांठा जैसे अनेक ऐसे क्षेत्र है जहाॅ पर पर्वतारोहण के इच्छुक देषी-विदेषी पर्यटक पंहुचना चाहते है उनके लिए मूलभूत सुविधाओं का होना आवष्यक है। उन्होने कहा कि सरकार का पूर्ण प्रयास है कि पर्वतीय क्षेत्र की आर्थिकी को पर्यटन से जोडा जायेगा।

बुद्धवार को मुख्यमंत्री हरीष रावत हैलीकाॅप्टर से अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गंगी हैलीपैड पंहुचें जिसे देखने के लिए ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रीह सेे गंगी तक मोटर मार्ग बनाये जाने की घोषणा की वही उन्होने गाॅव में आयुर्वेदिक चिकित्सालय खोले जाने की घोषणा भी की साथ ही गाॅव के एकमात्र जूनियर हाई स्कूल के हाई स्कूल में उच्चीकरण की घोषणा की। इसके अलावा गाॅव में विद्युत आपूर्ति होने तक वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के द्वारा सौर ऊर्जा से संचालित विद्युत व्यवस्था किये जाने की घोषणा की, मुख्यमंत्री ने गाॅव में शौचालय निर्माण हेतु प्रषासन की ओर से पाॅच लाख रु0 की धनराषी का चैक ग्राम प्रधान को सौंपा, उन्होने कहा कि गाॅव में शौचालयों का निर्माण किया जाना आवष्यक है ताकि मौसमी बिमारियेंा से बचा जा सके। इस अवसर पर विधायक निधि के 15 लाख रु0 की लागत से बने सोमष्सर देवता के मन्दिर का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018 तक राज्य के सभी गावों को सडक से जोडा जायेगा उन्होने कहा कि षिक्षा में सुधार के लिए षिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को भी अपने बच्चों के भविष्य के प्रति ध्यान देने की आवष्यकता है। उन्होने कहा कि आगामी 2020 तक गरीबी पूर्ण रुप से हटायी जायेगी तथा प्रत्येक परिवार के कम से कम एक व्यक्तिों को रोजगार दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने महिलाओं के समास्याओं को ध्यान में रखते हुए अनेक जनकल्याणकारी योजनायें शुरु की है जिसके तहत गरीब महिलाओं को तीन बकरी व एक बकरा दिया जायेगा तथा 65 वर्ष से अधिक उम्र की वुजुर्गो के लिए प्रति माह 500 रु0 पेंषन में इजाफा किया गया है। सरकार के द्वारा राज्य में रिक्त तीस हजार पदों में से 16 हजार पर भरे जा चुके है तथा शेष पर नियुक्ति की कार्यवाही गतिमान है। इस अवसर पर पूर्व विधायक भीमलाल आर्य, मुख्य विकास अधिकारी आषीष भटगांई, अपरजिलाधिकारी डाॅ षिव कुमार बरनवाल, उपजिलाधिकारी चतर सिंह चैहान, प्रधान गंगी नैन सिंह के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button